Math, asked by rajuk80860, 5 months ago

दिल्ली तथा सिक्किम राज्य में लिंगानुपात क्या है​

Answers

Answered by beliver4578
6

लिंगानुपात का शाब्दिक अर्थ है; प्रति एक हज़ार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार लिंगानुपात 943 है. इसका मतलब यह हुआ कि 1000 पुरुषों पर सिर्फ 943 महिलाएं हैं. भारत में हमेशा ही महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में कम रही है. 20 वीं सदी की शुरुआत में भारत में लिंगानुपात 972 था जो कि 1941 तक लगातार घटता ही रहा था. ज्ञातव्य है कि 2001 की तुलना में 2011 में भारत के लिंगानुपात में 10 अंकों का सुधार हुआ है ।

राज्य/संघ क्षेत्र - ______सिक्किम ____ दिल्ली

लिंगानुपात (2011) -_____890 ____868

लिंगानुपात (2001) - ____875 _____ 821

Similar questions