Hindi, asked by sureshkumar992000, 6 hours ago

दिल्ली दिल्ली निबंध इन हिंदी इजी ​

Answers

Answered by creategood960
0

Answer:

ka twusgbush my do we SLS Jalal Ismail Periyapalayam

Answered by aditinamdeo912
0

Answer:

भारत एक विशाल देश है, जिसके कई बड़े शहर विश्व में अपनी ख्याति रखते है. दिल्ली ऐसा ही एक सुंदर, सभ्य एवं भारत का दिल कहा जाने वाला राजधानी शहर है, मेरा सौभाग्य है कि यह मेरा गृह नगर हैं. यमुना नदी के तट पर स्थित सुरम्य इस दिल्ली शहर का जन्म एक हजार ई पू में महाभारत काल से माना जाता हैं. यह तीन मुख्य जातियों आर्य, मुगल एवं अंग्रेजों के भारत पर शासन का गवाह रहा हैं.

वर्तमान में दिल्ली शहर दो भागों में विभक्त है ये हैं प्राचीन दिल्ली व नई दिल्ली, नई दिल्ली शहर भारत देश की राजधानी हैं. जो बेहद आकर्षक तरीके से निर्मित की गई हैं. बताते है कि इसका निर्माण लुटियन ने किया था. इसी कारण आजकल इसे लुटियंस की दिल्ली के तंज भी कसे जाते हैं. वही पुरानी दिल्ली का निर्माण मुगलों के शासनकाल में हुआ था. ये बेहद भीड़भाड़ वाला शहर हैं. इसमें एतिहासिक महत्व की कई प्राचीन ईमारते खड़ी हैं.

नई दिल्ली में कई आकर्षक पार्क व उद्यान बने हुए हैं. यहाँ नेहरु पार्क, तालकोटरा गार्डन, लोदी गार्डन और बुद्ध पार्क बना हुआ हैं. प्राचीन काल से दिल्ली न केवल एक राजधानी शहर के रूप में फली फूली बल्कि यह भारत का एक महत्वपूर्ण शिक्षा एवं व्यापार केंद्र भी था. आज भी करोल बाग़, चांदनी चौक कनाट प्लेस और लाजपत नगर के बाजार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

दिल वालों के शहर दिल्ली के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल यथा कुतुब मीनार, लाल किला, जामा मस्जिद, संसद भवन, राष्ट्रीय संग्रहा लय, गुरुद्वारा सीस गंज, इंडिया गेट और चिड़ियाघर इन स्थानों को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं. मेरे शहर दिल्ली में मेट्रो सेवा ने इसके दौड़ने की गति को बढ़ाया हैं. मुझे अपने शहर का एक शहरवासी पर गर्व हैं. मेरा सपना है कि एक दिन दिल्ली विकसित होकर विश्वस्तरीय शहर का दर्जा प्राप्त करे.

Similar questions