Hindi, asked by rautom546, 1 month ago


दाल में कुछ काला होना । वाक्य मे उपयोग करे

Answers

Answered by itsvivahsarees
47

Answer:

दाल में काला होना मुहावरे का अर्थ daal me kala hona muhavare ka arth – किसी बात पर संदेह होना ।

जिस तरह से सेठ को पुलिस ने अकेले मे बुलाया तो लगता है की दाल मे काला है ।

रोजाना पुलिस माधव को पुलिस थाने बुलाती है लगता है की दाल मे काला है ।

Explanation:

PLEASE MARK IT AS BRAINLIEST IF YOU FIND THIS ANSWER HELPFUL

Answered by bhatiamona
7

दाल में कुछ काला होना । वाक्य मे उपयोग करे।

मुहावरा : दाल में कुछ काला होना।

अर्थ : कुछ गड़बड़ होना, कोई संदेह वाली बात होना

वाक्य प्रयोग-1 : सुबह-सुबह पड़ोसी के घर पुलिस को आया देखकर रमेश को दाल में कुछ काला लगा।

वाक्य प्रयोग-2 : राजेश रोज जल्दी-जल्दी ऑफिस से चला जाता है, लेकिन घर लेट पहुँचता है, मुझे तो दाल में कुछ काला लग रहा है।

व्याख्या :

मुहावरे एक उदाहरण की तरह होते है, जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।

Similar questions