Hindi, asked by gamingns760, 6 months ago

१. दाल में काला होना
२. पानी-पानी होना
३. दांत खट्टे करना -
४. पेट में चूहे कूदना
५. नौ-दो ग्यारह होना-
६. बाल-बाल बचना-​

Answers

Answered by sahoobinay72
4

Answer:

  1. दाल में काला होना (संदेह होना ) – हम लोगों की ओट में ये जिस तरह धीरे -धीरे बातें कर रहें है, उससे मुझे दाल में काला लग रहा है।
  2. मुहावरे का हिंदी में अर्थ – अधिक लज्जित होना
  3. दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ है पराजित करना या परास्त करना।
  4. पेट में चूहे कूदना मुहावरे का अर्थ है – बहुत भूख लगी होना – सुबह नाश्ता नहीं किया तो अब पेट में चूहे कूद रहे हैं। 1. मुँह ताकना– दूसरे पर आश्रित होना।
  5. नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है– सबसे आंख बचाकर भाग जाना। वाक्य प्रयोग : पुलिस के पहुंचने से पहले आंतकवादी नौ दो ग्यारह हो गये।
  6. मुहावरे का हिंदी में अर्थ – मुश्किल से बचना

mark me brainliest plzzzzzz ✌️✌️

Similar questions