Hindi, asked by arnav200913, 4 months ago

दाल व चावल बनाने का तरीका लिखे ? class 7​

Answers

Answered by Anonymous
260

Answer:

इतने शानदार प्रश्न के लिये शुक्रिया!!

यह रहा आपका उत्तर।

{━━━━━━━━━━━━━━}

उत्तर⠀⠀

दाल

दाल में पड़ने वाली सामग्री -

  • ◕ दाल
  • ◕ पानी
  • ◕ हल्दी
  • ◕ नमक
  • ◕ कटी हुई हरि मिर्च
  • ◕ टमाटर
  • ◕ लहसुन
  • ◕ धनिया के पत्ते
  • ◕ जीरा
  • ◕ तेल

विधि -

► पहले एक पतिले में पानी डालकर रखें और पानी को गर्म करें।जब पानी गर्म हो जाये तो उसमे धुली हुई दाल,धनिया के पत्ते,नमक,हल्दी और टमाटर डालें और इसे पकने के लिये छोड़ दे।कुछ देर बाद इसको देखें यह की यह पक गया है या नहीं।जब यह अच्छी तरह से पक जाये तो उसे चूल्हे से उतार लें।

► इसके बाद एक कटोरे में थोड़ा सा तेल डालें और उसे गरम करें।जब तेल गरम हो जाये तो उसमें थोड़ा सा जीरा और लहसुन डालें।जब सामग्री सुनहरे रंग का हो जाये तो उसे चूल्हे से उतार कर दाल में दाल दें।

► अब आपकी गरमा गरम दाल तैयार है।

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

चावल

चावल में पड़ने वाली सामग्री -

  • ◕ चावल
  • ◕ पानी
  • ◕ जीरा
  • ◕ मटर
  • ◕ तेजपत्ता
  • ◕ तेल

विधि -

► एक पतिलें में थोड़ा सा तेल, जीरा तथा तेजपत्तें डालें और इसे चलायें।फिर इसके इसमे पानी डालें और इसे गरम होने तक छोड़ दें।जब पानी उबलने लगे तो उसमें धुले हुए चावल डालें।और इसे तेज आच पर पकने दे।इसे थोड़ी देर बाद जाचें की यह तलहटी से जल तो नहीं रहा है।जब यह पक जाये तो इसे चूल्हे से उतार लें।

► अब आपका गरमा गरम चावल तैयार है।

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

सलाह -

यह व्यंजन पकाते वक्त बड़ों को साथ जरुर रखें।

{━━━━━━━━━━━━━━}

संबंधित अन्य प्रश्न -

खाना बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली हो रही है तो इसका मतलब है कि

(a) भोजन पूरी तरह नहीं पका है।

(b) ईंधन पूरी...

https://brainly.in/question/7920465

Answered by raushankumarcdv
1

Answer:

पहले एक पतिले में पानी डालकर रखें और पानी को गर्म करें।जब पानी गर्म हो जाये तो उसमे धुली हुई दाल,धनिया के पत्ते,नमक,हल्दी और टमाटर डालें और इसे पकने के लिये छोड़ दे।कुछ देर बाद इसको देखें यह की यह पक गया है या नहीं।जब यह अच्छी तरह से पक जाये तो उसे चूल्हे से उतार लें।

► इसके बाद एक कटोरे में थोड़ा सा तेल डालें और उसे गरम करें।जब तेल गरम हो जाये तो उसमें थोड़ा सा जीरा और लहसुन डालें।जब सामग्री सुनहरे रंग का हो जाये तो उसे चूल्हे से उतार कर दाल में दाल

Explanation:

hope you are satisfied with the answer

Similar questions