Hindi, asked by baibhab4649, 1 month ago

ठो लगा कर वाक्य बनाओ​

Answers

Answered by Anonymous
72

Answer:

⚘ उत्तर :-

ठो लगा कर वाक्य बनाओ

➲ उठो = बहुत सो चुके अब उठो।

➲ बैठो = चुपचाप बैठो शांति से।

➲ ठोकर = उसे बहुत जोर की ठोकर लग गई।

➲ कठोर = यह वस्तु बहुत कठोर है।

➲ ठोकना = वह बार-बार उसे ठोक रहा था।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ अधिक जानकारी :-

वाक्य -

'वाक्य' सार्थक शब्द या शब्दों की वह वैज्ञानिक क्रमबद्धता है जिससे किसी भाव या विचार की पूर्णता अभिव्यक्ति होती है।  

उदाहरण -

  • ⇝ शिला अध्यापिका है।
  • ⇝ इस वाक्य में - समूह से भाव प्रकट होता है,अतः यह वाक्य है। 

वाक्य के घटक -

वाक्य के दो घटक होते हैं -

  • → 1. उदेश्य - जिसके बारे में कुछ कहा जाय। 
  • → 2. विधेय - उदेश्य के बारे जो कुछ कहा जाए। 

वाक्य के भेद -

सामान्यतः  दो आधार पर वाक्य के भेद किए जाते हैं -

  • ↦ रचना के आधार पर। 
  • ↦ अर्थ के आधार पर।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-

https://brainly.in/question/35423930

Answered by sarojini1911
1

Answer:

hope it helps you

give a thanks

Attachments:
Similar questions