*दिमाग की बत्ती जलाओ*
- एक व्यक्ति के पास 3 थेली हे
- तीनो थेली ले के वो नदी किनारे नारियल लेने जाता हे
- तीनो थेली में 30-30 नारियल भरता हे (1 थेली में 30 नारियल की ही जगह हे)
- ऐसे कर के वो 90 नारियल लेता हे
- घर जाते समय रास्ते में 30 टोल नाके आते हे
- इन टोल नाको के नियम कुछ एसे हे
की आप के पास जितनी थेलिया हे उतने नारियल वहा देने पड़ते हे
- तो वो व्यक्ति घर पे ज्यादा से ज्यादा कितने नारियल ले जा सकता हे ?
NOTE- उत्तर 0 नहीं आएगा
Answers
प्रश्न के अनुसार घर लौटते समय उस व्यक्ति के पास तीन थैलियों में कुल 90 नारियल होते हैं और नियम के मुताबिक रास्ते में मिलने वाले हर टोल नाके पर उतनी ही नारियल उसे देनी पड़ेगी जितने उसके पास थैले हैं और हमें प्रश्न में दिया गया है कि उसके घर पहुंचने तक उसे 30 टोल नाके को पार करना होगा।
इसके मुताबिक उसे पहले 10 टोल नाके तक उसे अपने 30 नारियल को देने पड़ेंगे। अब हम गौर करें तो अब उस व्यक्ति के पास कुल 60 नारियल के साथ दो थैले बच गए हैं।
अब यहां से अगले 15 टोल नाके तक उसे और 30 नारियल अपने थैले से देने पड़ेंगे जिसके बाद उसके पास 30 नारियल के साथ मात्र एक थैले ही बचेंगे।
अब यहां से उस व्यक्ति के लिए अपने घर पहुंचने तक मात्र 5 टोल नाकों को पार करना होगा जिस पर उसे केवल पांच नारियल देने होंगे और अंत में उसके पास एक थैले में 25 नारियल बच जाएंगे और यही हमारे प्रश्न का उत्तर है।