Hindi, asked by Ajjay, 1 year ago

*दिमाग की बत्ती जलाओ*
- एक व्यक्ति के पास 3 थेली हे
- तीनो थेली ले के वो नदी किनारे नारियल लेने जाता हे
- तीनो थेली में 30-30 नारियल भरता हे (1 थेली में 30 नारियल की ही जगह हे)
- ऐसे कर के वो 90 नारियल लेता हे
- घर जाते समय रास्ते में 30 टोल नाके आते हे
- इन टोल नाको के नियम कुछ एसे हे
की आप के पास जितनी थेलिया हे उतने नारियल वहा देने पड़ते हे
- तो वो व्यक्ति घर पे ज्यादा से ज्यादा कितने नारियल ले जा सकता हे ?

NOTE- उत्तर 0 नहीं आएगा


20012: I don't know what he is talking about
Anonymous: He typed 87
Anonymous: y??
Anonymous: Hey....u can report my ans
20012: Ya but why to ??
Anonymous: Did u get d logic behind his ans....I didnt
20012: Me too :P
20012: So chodd na
Anonymous: Sahi baat he
20012: Hmm

Answers

Answered by rajnr411
8

प्रश्न के अनुसार घर लौटते समय उस व्यक्ति के पास तीन थैलियों में कुल 90 नारियल होते हैं और नियम के मुताबिक रास्ते में मिलने वाले हर टोल नाके पर उतनी ही नारियल उसे देनी पड़ेगी जितने उसके पास थैले हैं और हमें प्रश्न में दिया गया है कि उसके घर पहुंचने तक उसे 30 टोल नाके को पार करना होगा।

इसके मुताबिक उसे पहले 10 टोल नाके तक उसे अपने 30 नारियल को देने पड़ेंगे। अब हम गौर करें तो अब उस व्यक्ति के पास कुल 60 नारियल के साथ दो थैले बच गए हैं।

अब यहां से अगले 15 टोल नाके तक उसे और 30 नारियल अपने थैले से देने पड़ेंगे जिसके बाद उसके पास 30 नारियल के साथ मात्र एक थैले ही बचेंगे।

अब यहां से उस व्यक्ति के लिए अपने घर पहुंचने तक मात्र 5 टोल नाकों को पार करना होगा जिस पर उसे केवल पांच नारियल देने होंगे और अंत में उसके पास एक थैले में 25 नारियल बच जाएंगे और यही हमारे प्रश्न का उत्तर है।

Similar questions