दिमाग लगाइये और प्रश्नों के जवाब दीजिये...........♀️
प्रश्नों के जवाब में आप जो भी शब्द लिखेंगे, उसमें उल्टा सीधा एक समान होना चाहिए.........समय --15 मिनिट
1 - डॉक्टर्स कई बार हमें देते हैं...........*
चलिये शुरू हो जाइए और जल्दी उत्तर दीजिये..........
Answers
Answer:
1. Davai ( medicine)
Plz mark it as brainliest.
इस प्रश्न का सही जवाब होगा....
मलम
मलम लिखने में उल्टा-सीधा एक समान है।
मलम एक ऐसी दवा है, जिसे डॉक्टर लोग शरीर पर लगाने के लिये देते हैं। ये दवा शरीर में किसी चोट आदि के कारण हो रहे दर्द या घाव पर लगाई जाती है। मलम को मलहम या बाम भी बोलते हैं।
कुछ अन्य रोचक प्रश्न जिनका उत्तर उल्टा-सीधा एक समान है, वो नीचे दिये जा रहे हैं....
1 - उड़ीसा का एक शहर = कटक
2 - एक बनस्पति घी = डालडा
3 - सोना या धतूरा का पर्यायवाची = कनक
4 - रोशनी करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण = बल्ब
5 - एक शारीरिक अंग = नयन
6 - कमल का पर्यायवाची = जलज
7 - बड़ों को सदैव करना चाहिए = नमन
8 - बेटा माँ का हमेशा होता है = लाडला
9 - आवागमन का साधन = जहाज
10 - जोमेट्री बॉक्स में पाया जाने वाला एक टूल = रबर
11 - रह रहकर उठने वाला दर्द या अभिलाषा = कसक
12 - घाव या पीड़ा हमको देते हैं = दरद
13 - चाय हमें अच्छी लगती है, जब होती है = कड़क
15 - ससुराल में इनका होता है बहुत मान = दमाद
16 - मैं हूँ एक भाषा = मलयालम
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कुछ अन्य रोचक पहेलियाँ...►
1. चार अक्षर का फल जिसके अंतिम दो अक्षर हमारे जीने-मरने की खबर बताते है ?
2. तीन अक्षर का फल जिसमें एक नारी छिपी है ?
3. दो अक्षर का फल जिसका हर भाषा में अर्थ सामान्य होता है ?
4. पाँच अक्षर का फल जिसका अर्थ होता है बटाटे को बुखार है |
5. तीन अक्षर का फल जिससे शक्तिवर्धक दवा बनती है ?
https://brainly.in/question/16579689
═══════════════════════════════════════════
लॉक डॉउन में बोर न हों, शांत चित्त को गतिशील करने के बेहतर उपाय। लिखे गये शब्द के आगे (उत्तर में) " त्र " अंत में आये ऐसा वाला दूसरा शब्द लिखें :- उदाहरण - लक्ष्मण का दूसरा नाम - सौमित्र । (१) सखा - (२) कारखाना - (३) सभी जगह - (४) पंचगव्य में से एक - (५) महाभारत की लड़ाई की जगह - (६) पढाई का छ: माह का काल - (७) लड़का - (८) विद्यार्थी - (९) केवल - (१०)गणित के नियम - (११) आंख - (१२) नाटक के कलाकार - (१३) श्लोक - (१४) चिट्ठी/संदेश - (१५) नक्शा - (१६) तारे ग्रह - (१७) चाल चलन - (१८) कपड़ा - (१९) पूर्वज- ऋषियों के समय से आने वाले कुल - (२०) हथियार - (२१) उटपटांग - (२२) शुभ-पावन - (२३) सौभाग्य के लिए पहने जाने वाली माला - (२४) हजार - (२५) छल-कपट- (२६) बेटे का बेटा- चलिए प्रयास शुरू कीजिए
https://brainly.in/question/16548080