Math, asked by deveahkumar4278, 10 months ago

दिमाग लगाने के लिए एक सवाल..
*
*
एक व्‍यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।

पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।

जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी,उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।

भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।

छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।

घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।

तो सवाल ये है कि,

तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ???

गणित के धुरंधर, अपना दिमाग लगाएं और बताएं….

देखें सबसे पहले किसका जवाब मिलता है​

Answers

Answered by mayanksingh302007
0

Answer:

तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई 2375 रु. लेकर घर से निकला था।

तर्क;

घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे और विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।

छोटी बहन को देने से पहले भाई के पास 7,000रु थे।मतलब छोटी बहन ने 3,500रु डाले।

मंझली बहन को रु देने से पहले उसके पास 5,500 रु थे।इसका मतलव मंझली ने 2,750 रु डाले।

बडी बहन को रु देने से पहले भाई के पास 4,750 रु थे। इसका मतलव मंझली ने 2,375 रु डाले।

इस तरह भाई के पास 2,375 रु थे।

MARK ME AS BRAINILIEST IF YOU LIKE MY ANSWER.

Answered by rafeazmi
0

Step-by-step explanation:

2375 Rs le kar 3 bheno se milney k liye nikla tha

Similar questions