Math, asked by annda, 1 year ago

दिमाग लगाने के लिए एक सवाल..
*
*
एक व्‍यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।

पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।

जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी,उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।

भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।

छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।

घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।

तो सवाल ये है कि,

तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ???

गणित के धुरंधर, अपना दिमाग लगाएं और बताएं….

देखें सबसे पहले किसका जवाब मिलता है

Answers

Answered by smarthsingh
0
वो आदमी अपनी जैब में 2500₹ लाकर गया था।
Answered by Aman1245
0
here's your answer

let the money carried by men from his home be x

now,amount he have after 1 sister added same amount to his pocket =x+x=2x

now,he gave 2000 to his 1 sister so amount left with him is=2x-2000

and amount he have after his 2nd sister added same amount as he have=2x-2000+2x -2000=4x-4000

now he gave 2000 to his second sister so amount left with him=4x-4000-2000=4x-6000

and

amount he have after his 3rd sister added same amount as he have= 4x-6000+4x-6000 =8x-12000

now he gave 2000 to his 3rd sister so amount left with him = 8x-12000-2000=8x-14000

given;in emd he has 5000,so

8x-14000=5000

8x=19000

x=2375

therefore,he carried total money with him from home is 2375.

hope uu got the answer
Similar questions