History, asked by svanshu009, 2 months ago

दामिन - इ - कोह क्या था ? संथाल ने ब्रिटिश का प्रतिरोध क्यों किया ? 3 marks​

Answers

Answered by sumedhanegi08
1

Answer:

दामिन-इ-कोह भागलपुर से राजमहल तक का वन क्षेत्र था। ब्रिटिश सरकार द्वारा दामिन इ-कोह का निर्माण सन्थाल समुदाय को बसाने के लिए किया गया था। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन समय में भागलपुर से राजमहल तक के क्षेत्र को दामिन इ-कोह के नाम से जाना जाता था। ब्रिटिश सरकार द्वारा इस क्षेत्र में संस्थाओं को बसाने का उद्देश्य उनके द्वारा इस (वन क्षेत्र) क्षेत्र को साफ करवाना तथा यहां कृषि कार्य करवाना था, जिससे की अंग्रेजों को अधिक लाभ प्राप्त हो सके। ध्यातव्य है कि वर्ष 1855-56 के सन्थाल विद्रोह के बाद ब्रिटिशों द्वारा सन्थाल परगने का निर्माण कर दिया गया

Similar questions