दो मित्र जो आगर के ताज महल देखने गये है । संवाद लेखन लिखिए please answer
Answers
Answer:
सभी मित्र तांगे में बैठ कर आगरा स्टेशन से चलते हैं और ताजमहल के सामने आकर उतरते हैं)
सब: (खुश होकर) अरे, वाह! कितना सुंदर है यह ताजमहल!
रचना: यह तो सारा का सारा सफेद संगमरमर का बना हुआ है।
अनुभव: दीदी, तुम तो पहले भी यहाँ आ चुकी हो। हमें ताज के बारे में सब कुछ बताओ।
श्रेया: हाँ, हाँ, तुम पूछो, मैं सब बताऊँगी।
विशाल: यह तो बहुत ही सुंदर है-किसने बनवाया था?
श्रेया: यह मुगल सम्राट शाहजहाँ ने बनवाया था।
रचना: किसलिए दीदी?
श्रेया: अपनी प्यारी बेगम मुमताज महल की मृत्यु के बाद उसकी याद में बनवाया था।
अनुभव: इसको बनवाने में बहुत पैसा और बहुत समय लगा होगा?
श्रेया: पैसा भी लगा होगा। इसको तैयार करने में बीस हज़ार मज़दूर लगाए गए और उन्होंने इसको बीस वर्षों में तैयार किया।
रचना: ताजमहल बहुत ही सुंदर और आकर्षक बनवाया गया है।
Explanation:
bas khushi khushi din baar
meri to koi value hi nhi ha