दो मित्रों के बीच अपने मोहल्ले की साफ सफाई को लेकर संवाद लेखन लिखें
Answers
Answer:
रोहन _ मुझे बहुत गन्द लग रहा है
मोहने_ क्यों क्या हुआ
रोहन _ हमार मोहल्ला कितना गन्द है
पर कोई साफ नहीं करता या कोई सिकायत भी नहीं करता।
मोहने - चलो हम दोनों मिलकर आज साफ करेंगे और सिकायात भी करेंगे। इसे सारे लोग हमसे प्रेरित होकर अच्छा काम करेंगे।
रोहन चलो साफ सफाई सुरु करते है।
प्रश्न :
दो मित्रों के बीच अपने मोहल्ले की साफ सफाई को लेकर संवाद लेखन लिखें .
उत्तर :
मैं: अरे भाई क्या बात है आज के लिए मोहल्ले में इतना कचरा कैसे फैला हुआ है?
मित्र: क्या बताएं भाई करनी किसी की और भरना किसी का।
मैं: क्या मतलब है तुम्हारा?
मित्र: सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं क्योंकि सरकार उनकी तनख्वाह नहीं बढ़ा रही है। जिस वजह से मोहल्ले में इतनी गंदगी फैल रही है।
मैं: अच्छा अच्छा तभी जब मैं कल उनके दफ्तर गया तो उन्होंने मुझे बोला कि अभी कोई काम नहीं होगा आप यहां से जाइए।
मित्र: हां भाई अपने मोहल्ले में सफाई की इस स्थिति के लिए एक प्रकार से सरकार ही जिम्मेदार है।
मैं: बिल्कुल सही बात है यदि कोई काम कर रहा है तो उसका मेहनताना देना सरकार का फर्ज बनता है।
मित्र: सही बोल रहे हो भाई।