Hindi, asked by vbhushan2009, 3 months ago

दो मित्रों के बीच अपने मोहल्ले की साफ सफाई को लेकर संवाद लेखन लिखें ​

Answers

Answered by ShriomThakur
18

Answer:

रोहन _ मुझे बहुत गन्द लग रहा है

मोहने_ क्यों क्या हुआ

रोहन _ हमार मोहल्ला कितना गन्द है

पर कोई साफ नहीं करता या कोई सिकायत भी नहीं करता।

मोहने - चलो हम दोनों मिलकर आज साफ करेंगे और सिकायात भी करेंगे। इसे सारे लोग हमसे प्रेरित होकर अच्छा काम करेंगे।

रोहन चलो साफ सफाई सुरु करते है।

Answered by itZzAnshu
23

प्रश्न :

दो मित्रों के बीच अपने मोहल्ले की साफ सफाई को लेकर संवाद लेखन लिखें .

उत्तर :

मैं: अरे भाई क्या बात है आज के लिए मोहल्ले में इतना कचरा कैसे फैला हुआ है?

मित्र: क्या बताएं भाई करनी किसी की और भरना किसी का।

मैं: क्या मतलब है तुम्हारा?

मित्र: सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं क्योंकि सरकार उनकी तनख्वाह नहीं बढ़ा रही है। जिस वजह से मोहल्ले में इतनी गंदगी फैल रही है।

मैं: अच्छा अच्छा तभी जब मैं कल उनके दफ्तर गया तो उन्होंने मुझे बोला कि अभी कोई काम नहीं होगा आप यहां से जाइए।

मित्र: हां भाई अपने मोहल्ले में सफाई की इस स्थिति के लिए एक प्रकार से सरकार ही जिम्मेदार है।

मैं: बिल्कुल सही बात है यदि कोई काम कर रहा है तो उसका मेहनताना देना सरकार का फर्ज बनता है।

मित्र: सही बोल रहे हो भाई।

Similar questions