Hindi, asked by nehakumari16, 4 days ago

दो मित्रों के बीच अपने मोहल्ले की साफ सफाई को लेकर संवाद लेखन लिखें ​​

Answers

Answered by ramcharan856
2

Explanation:

इसे सुनें

मैं: अच्छा अच्छा तभी जब मैं कल उनके दफ्तर गया तो उन्होंने मुझे बोला कि अभी कोई काम नहीं होगा आप यहां से जाइए। मित्र: हां भाई अपने मोहल्ले में सफाई की इस स्थिति के लिए एक प्रकार से सरकार ही जिम्मेदार है। मैं: बिल्कुल सही बात है यदि कोई काम कर रहा है तो उसका मेहनताना देना सरकार का फर्ज बनता है। मित्र: सही बोल रहे हो भाई।

Answered by bharati028485
5

मनीष : केशव कितने शर्म की बात है ना कि लोग अपना घर तो साफ़ करते हैं लेकिन अपने घर की सारी गन्दगी बाहर फैला देते हैं ।

केशव : हाँ मनीष, मैंने भी देखा है लोग सफाई करके सारी गन्दगी गलियों, सड़कों और चौराहों पर ला कर फेंक देते हैं । जैसे उनकी जिम्मेदारी सिर्फ अपना घर और दुकान साफ़ करने की है और कहीं की सफाई से उन्हें कोई मतलब नहीं ।

मनीष : अरे, इन्ही समस्याओं को देखते हुए तो माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गाँधी जयंती के अवसर पर २ अक्टूबर २०१४ को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी।

केशव : हाँ, यह तो मैंने भी पढ़ा है कि भारत देश को स्वच्छ देखना गाँधी जी का सपना था और वे लोगों को अपने आस-पास सफाई बनाए रखने को कहते थे ।मनीष : केशव, इस अभियान के द्वारा खासकर गाँव में रहने वालों के अन्दर जागरूकता लाना है जिससे वे खुले में शौच के लिए ना जाएँ बल्कि शौचालयों का प्रयोग करें । इस प्रकार गन्दगी होने से तो बचेगी ही पर साथ ही कई समस्याओं का समाधान भी होगा ।

केशव : मनीष, गाँव के साथ-साथ शहरों में भी यह अभियान चला है जिससे लोगों में अपने देश को अपना घर मानते हुए उसकी साफ़-सफाई की जिम्मेदारी का एहसास हो और भारत एक साफ़-सुथरे एवं गन्दगी मुक्त देख के रूप में उभर कर सामने आये ।

Similar questions