दो मित्रों के बीच फिल्म की चर्चा पर संवाद लिखिए
Answers
Answered by
4
Answer:
रमेश: क्या तुमने दंगल फिल्म देखी है?
सुरेश: हां मैंने वह फिल्म देखी है।
रमेश: मुझे तो वह फिल्म बहुत अच्छी लगी। उस फिल्म का वह डायलॉग " तेरा पापा भर जगह तुझे
बचाने नहीं आएगा" मुझे बहुत अच्छा लगा
सुरेश: जब गीता स्वर्ण पदक जीती तो मुझे बहुत अच्छा लगा।
रमेश: वह फिल्म हमें यह भी बताती है कि यदि हमारे माता पिता हमारे साथ हो तो हम कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं।
सुरेश: हां तुम सही कहा रहे हो। यह फिल्म बहुत ही अच्छी है।
रमेश: दंगल बहुत प्रेरणादाई फिल्म है। इस फिल्म के डायरेक्टर आमिर खान हैं। उनकी सभी फिल्में बहुत अच्छी होती हैं।
सुरेश: इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है।
रमेश: अब मैं अपने सभी मित्रों को भी यह फिल्म देखने को कहूंगा।
सुरेश: हां क्यों नहीं! तुम सबको keh देना।
Similar questions