| दो मित्रों के बीच कक्षा में होने वाली चोरियों को लेकर संवाद लिखिए
Answers
दो मित्रों के बीच कक्षा में होने वाली चोरियों को लेकर संवाद लेखन
(दो मित्रो रजत और संजय के बीज कक्षा में हो रही चोरी को लेकर चर्चा हो रही है)
रजत — संजय मैं बड़ा परेशान हो गया हूँ।
संजय — क्यों क्या हुआ?
रजत — मेरी नोटबुक्स चोरी हो रही हैं। पिछले दो हफ्ते में मैं चार नई नोटबुक ला चुका हूँ और चारों चोरी हो गईं।
संजय — क्या तुम्हारी नोटबुक कक्षा में चोरी हो रही हैं?
रजत — हाँ कक्षा में ही चोरी हो रही हैं। कक्षा में बैग रखकर प्रार्थना स्थल जाता हूँ और उसके बाद वापस आने पर नोटबुक गायब मिलती है।
संजय — तुम्हें किसी पर शक है?
रजत — कह नही सकता कि कौन है।
संजय — तुमने कक्षाध्यापक से शिकायत क्यों नही की।
रजत — आज शिकायत की है, देखें क्या होता है।
संजय — तुमने शिकायत तो कर ही दी है, शायद कुछ पता चल जाये। हम कक्षाध्यापक से कहेंगे कि प्रार्थना सभा के समय एक विद्यार्थी को कक्षा में ही रहने की छूट दें। हर दिन बारी-बारी से सबका नंबर आये। इससे चोरी की संभावना कम होगी।
रजत — हाँ ऐसा ही सुझाव हम सर को देंगे।
Answer:
राहुल: दोस्त कल मेरी एक किताब खो गयी हैं।
राम: अच्छा दोस्त तुमने मुझे कल बता क्यों नहीं।
Rahul : मैं डर गया था कि अगर मेरी किताब नहीं मिली तो मैं परीक्षा की त्येयारी कैसे करूँगा, इसलिए मैं तुम्हे बता नहीं पाया था।
राम: अच्छा कोई बात नहीं मैं तुम्हारी किताब खोजने मे मदद करूँगा।
राहुल: धन्यवाद! दोस्त तुम बहुत अच्छे हो।
राम: कल तुम अपनी किताब की शिकायत अध्यापक को कह देना, वह सभी कक्षा के विधार्थियो के बैग मै तुम्हारी किताब ढूँडेंगे, तब तुम्हारी किताब भी मिल जायेगी और चोर का पता भी चल जायेगा।
राहुल: तुमने सही कहा दोस्त, कल मैं ऐसा ही करूँगा।
Be happy