दो मित्रों के बीच में ऑनलाइन क्लास के बारे में संवाद लिखें
Answers
दो मित्रों के बीच ऑनलाइन कक्षा को लेकर संवाद।
Explanation:
राम: अरे भाई श्याम सुना है कल से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो रही है।
श्याम: हाँ भाई राम। तुमने बिलकुल सही सुना है।
राम: लेकिन भाई मुझे तो ऑनलाइन कक्षाओं का कोई अनुभव ही नहीं है।
श्याम: तब भी इसमें इतना घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि मैं तो पहले से ही ऑनलाइन कक्षाएं ले रहा हूँ। और यह भी हमारे विद्यालय की कक्षाओं की तरह ही होती है।
राम: अच्छा तो क्या इसमें भी हमें अध्यापक पढ़ाते हैं?
श्याम: हाँ बिल्कुल और विद्यालय की तरफ से शुरू होने वाली कक्षाओं में हमारे विद्यालय के अध्यापक ही हमें पढ़ाएंगे।
राम: अरे वाह तब तो यह सच में बहुत अच्छा है कि हमें विद्यालय भी नहीं जाना होगा और घर बैठे ही हम अपनी शिक्षा भी ले सकते हैं।
श्याम: बिल्कुल मित्र तुमने एकदम सही समझा।
राम: यह तो बहुत ही उचित तरीका है घर पर रहकर पढ़ाई करने का।
और अधिक जानें:
क्रिकेट मैच पर दो दोस्तों के बीच एक बातचीत
brainly.in/question/650012
ऑनलाइन क्लास के बारे में संवाद
Explanation:
रोहन: रितेश तुम कैसे पढ़ रहे हो? मुझे तो कुछ समझ नहीं आ रहा की क्लास कैसे लूँ |
रितेश: हाँ भाई! शुरू मुझे भी ऑनलाइन क्लास लेना थोड़ा अटपटा सा लगा था, पढ़ने का मन भी नहीं करता था पर फिर मैंने इसकी आदत डाल ली, अब मुझे कोई परेशानी नहीं होती
वैसे भी पढ़ना तो है ही फिर चाहें क्लास में बैठ कर पढ़ो या ऑनलाइन|
रोहन: हाँ बात तो तुम ठीक ही करते हो , पर मैं पढूं कैसे ?
रितेश: बहुत आसान है, गूगल प्लेस्टोर से ज़ूम एप्लीकेशन डाउनलोड करो, इनस्टॉल करो, अपनी आई. डी बनाओ और वीडियो देख के पढ़ो|
ज़ूम से तुम रिकॉर्ड हुए लेक्चर भी देख सकते हो और लाइव क्लास भी अटेंड कर सकते हो|
रोहन: अच्छा ये सब इतना आसान है मुझे तो पता ही नहीं था, मैं तो बेवजह ही पढाई को टाल रहा था|
मैं आज ही ज़ूम को अपने फ़ोन में इंस्टाल करता हूँ और पढ़ना शुरू करता हूँ|
और अधिक सीखें:
असहयोग आंदोलन प्रथम जन आंदोलन था।टिप्पणी करें।
https://brainly.in/question/21046296