दो मित्रों के बीच पढ़ाई के बढ़ते बोझ से संबंधित संवाद लगभग 50 शब्दों में लिखिए
Answers
दो मित्रों के बीच पढ़ाई के बढ़ते बोझ से संबंधित संवाद लगभग 50 शब्दों में लिखिए
मित्र 1: श्याम मुझे तो बहुत चिंता हो रही है कि पढ़ाई की |
मित्र 2: रोहन तुम इतना क्यों डर जाते हो ?
मित्र 1: श्याम बात डरने कि है ऑनलाइन कक्षा में हमने कुछ नहीं पढ़ाई कीअच्छे से अब स्कूल खुलने वाले है और इतना सारा पढ़ाई का बोझ मुझे समझ नहीं आ रहा कैसे खत्म होगा |
मित्र 2: बात तो सही कह रहे हो इतना सारा हम कम समय में कैसे करेंगे |
मित्र 1: परीक्षा भी आने वाली है , मुझे तो कुछ समझ नहीं आ रहा कैसे कब पूरा होगा |
मित्र 2: मेरा भी बहुत सारा पढ़ने को है , कुछ विषय तो मुझे बिलकुल नहीं आते |
मित्र 1: मुझे तो ऐसा लग रहा है कुछ बोझ उठाया हो सर में |
मित्र 2: ऑनलाइन पढ़ाई म तो कुछ भी समझ नहीं आया अच्छे से ऐसे ही समय निकल गया |
मित्र 1: पढ़ना तो पड़ेगा , आज से ही अच्छे से पढ़ाई शुरू कर देते है |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/1247764
परीक्षा की तैयारी के बारे में दो दोस्तों के बीच संवाद I
Answer: दो मित्रों के बीच पढ़ाई के बढ़ते बोझ से संबंधित संवाद लगभग 50 शब्दों में
सौमित्र : “राहुल कल हमें एक और रिपोर्ट लिखनी है |”
राहुल : “दो तो पहले से थी और अब एक और आ गई |”
सौमित्र : “सच राहुल ,पढ़ाई का बोझ दिनोंदिन बढ़ने लगा है ?”
राहुल : “सचमुच परीक्षाएं भी सामने है ,उसका पढ़े या गृहकार्य करें ?”
सौमित्र : “तो कल हम अनु-मॅम ( कक्षा शिक्षिका ) से इस समस्या पर बात करेंगे ताकि वे इस विषय पर उचित कार्यवाही करें | ”