Hindi, asked by sukhpal9452120918, 3 months ago

दो मित्रों के बीच पढ़ाई की चर्चा करते हुए संवाद लिखिए​

Answers

Answered by jaiswaladitya572
3

Answer:

1. परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् दो मित्रों के मध्य हुए संवाद का विवरण।

राधिका : कथिका, कैसा हुआ तुम्हारा हिंदी का प्रश्न-पत्र?

कथिका : मैं तो बहुत प्रसन्न हूं, क्योंकि मेरा प्रश्न-पत्र बहुत ही अच्छा हुआ और तुमने कैसे किया?

राधिका : मुझे 2 अंक का केवल एक प्रश्न स्पष्ट नहीं था, अतः मैं उसमें सही उत्तर न दे सकी।

कथिका : वह कौन-सा प्रश्न था ?

राधिका : जयशंकर प्रसाद की साहित्यिक सेवा का उल्लेख कीजिए। मैंने उनकी भाषा-शैली का वर्णन किया।

कथिका : तुम्हें प्रसाद जी की रचनाओं का एवं भाषा-शैली के संदर्भ में उनका योगदान बताना था।

राधिका : यही तो मैं समझ न पाई और मैंने उसका गलत उत्तर लिख दिया।

कथिका : यदि तुमने भाषा-शैली के क्षेत्र में प्रसाद जी की नवीनता बताई होगी तो यह साहित्य में उनका योगदान था, अतः एक अंक तो मिल जाएगा।

राधिका : चलिए, अब तो दूसरे प्रश्न-पत्र की तैयारी करें।

कथिका : हाँ चलें।

2)दो दोस्तों के बीच जीवन लक्ष्य को लेकर संवाद लेखन -

अनिल: "तुम दसवीं कक्षा के बाद कौन सा विषय लेने की सोच रहे हो?"

आदित्य: "मैं तो विज्ञान के विषय पढूंगा।"

अनिल: "क्यों?"

आदित्य: "क्योंकि मैं बड़े होकर एक डॉक्टर बनना चाहता हूँ। तुम्हारे जीवन का क्या लक्ष्य है?"

अनिल: "मैं एक अध्यापक बनना चाहता हूँ।"

आदित्य: "एक डॉक्टर सबकी सेवा करता है, लोगों के दुःख दर्द दूर करता है। मैं भी बड़े होकर बीमार लोगों की सहायता करना चाहता हूँ।"

अनिल: "मैं विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान करके उनके जीवन को उज्जवल बनाना चाहता हूँ। मेरे विचार में यह सबसे अच्छी मानव सेवा है।"

Similar questions