Hindi, asked by niharikabokoliya, 11 days ago

दो मित्रों के बीच सोमनाथ मंदिर का संवाद लिखिए
please answer to this question
I will mark you Brainlist.

Answers

Answered by Disha094
1

सब: (खुश होकर) अरे, वाह! कितना सुंदर है यह ताजमहल!

रचना: यह तो सारा का सारा सफेद संगमरमर का बना हुआ है।

अनुभव: दीदी, तुम तो पहले भी यहाँ आ चुकी हो। हमें ताज के बारे में सब कुछ बताओ।

श्रेया: हाँ, हाँ, तुम पूछो, मैं सब बताऊँगी।

विशाल: यह तो बहुत ही सुंदर है-किसने बनवाया था?

श्रेया: यह मुगल सम्राट शाहजहाँ ने बनवाया था।

रचना: किसलिए दीदी?

श्रेया: अपनी प्यारी बेगम मुमताज महल की मृत्यु के बाद उसकी याद में बनवाया था।

अनुभव: इसको बनवाने में बहुत पैसा और बहुत समय लगा होगा?

Answered by Anonymous
25

Explanation:

संत कबीर ने ठीक ही कहा था कल करे सो आज कर आज करे सो अब क्योंकि समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता जो वीटी आज का काम आज ना कर के बाद के लिए डाल देता है वह बाद में पछताना ही रह जाता है बुद्धिमान व्यक्ति समय का मूल्य जानते हैं वह अपने सभी कार्य समय पर करते हैं और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं आलसी और मूर्ख व्यक्ति कल की प्रतीक्षा करते रहते हैं परंतु उनका कल कभी नहीं आता समय मुट्ठी में बंद रेट की भांति होता है जिसे जितना पकड़ो और ना ही हाथ से फिसलता चला जाता है समय की परवाह न करने वाले छात्र भी बाद में पछताते हैं अतः समय का सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि बीता समय लौट के नहीं आता l

Similar questions