Hindi, asked by himamshukumar27734, 5 months ago

दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए​

Answers

Answered by prakashk99
29

Answer:

सोनू:- मैं भी अच्छा हूं बस फुटबॉल खेलने जा रहा हूँ, तुम भी चलोगे ? रमेश :- फुटबाल, हाँ मुझे फुटबाल बहुत पसंद है और मेरा पसंदीदा खिलाड़ी रोलैंडो है। सोनू:- ओह क्या बात है, वैसे फुटबाल काफी अच्छा खेल है पूरे शरीर की मेहनत भी हो जाती है और मज़ा भी आता है

Explanation:

मित्रों, दो लोगों की आपस की बात-चीत को संवाद कहते हैं। संवाद लेखन रचना का एक आवश्यक अंग है। नाटक तथा उपन्यास और कभी-कभी कहानी में संवाद रचना का समावेश रहता है। रचना में इससे जीवंतता और सजीवता आती है।

यहां हम दो मित्रों के बीच संवाद के 4 उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। इन्हें पढ़कर, आपको इनके आधार पर स्वयं कुछ नये संवादों को लिखने का प्रयास करना चाहिए।

4 Examples of Samvad Lekhan Between Two Friends

1. परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् दो मित्रों के मध्य हुए संवाद का विवरण।

राधिका : कथिका, कैसा हुआ तुम्हारा हिंदी का प्रश्न-पत्र?

कथिका : मैं तो बहुत प्रसन्न हूं, क्योंकि मेरा प्रश्न-पत्र बहुत ही अच्छा हुआ और तुमने कैसे किया?

राधिका : मुझे 2 अंक का केवल एक प्रश्न स्पष्ट नहीं था, अतः मैं उसमें सही उत्तर न दे सकी।

कथिका : वह कौन-सा प्रश्न था ?

राधिका : जयशंकर प्रसाद की साहित्यिक सेवा का उल्लेख कीजिए। मैंने उनकी भाषा-शैली का वर्णन किया।

कथिका : तुम्हें प्रसाद जी की रचनाओं का एवं भाषा-शैली के संदर्भ में उनका योगदान बताना था।

राधिका : यही तो मैं समझ न पाई और मैंने उसका गलत उत्तर लिख दिया।

कथिका : यदि तुमने भाषा-शैली के क्षेत्र में प्रसाद जी की नवीनता बताई होगी तो यह साहित्य में उनका योगदान था, अतः एक अंक तो मिल जाएगा।

राधिका : चलिए, अब तो दूसरे प्रश्न-पत्र की तैयारी करें।

कथिका : हाँ चलें।

2. दो मित्रों व दोस्तों में अध्यापक के व्यवहार के विषय में संवाद।

पहला मित्र : मोहन! तुम क्यों रो रहे हो ?

दूसरा मित्र : मुझे हिंदी के शिक्षक ने कक्षा से बाहर निकाल दिया।

पहला मित्र : ऐसा क्यों हुआ।

दूसरा मित्र : मैं गृह-कार्य पूरा करके नहीं लाया था।

पहला मित्र : तो तुमने गृह-कार्य क्यों नहीं किया।

दूसरा मित्र : कल मैं फिल्म देखने लग गया और उसके बाद सो गया।

पहला मित्र : स्पष्ट है कि भूल तुम्हारी है। तुम्हें अपने कार्य के प्रति ईमानदार होना चाहिए।

दूसरा मित्र : मुझसे अपराध हो गया है। अब मैं क्या करूँ?

पहला मित्र : तुम उनसे क्षमा प्रार्थना करो। वे तुम्हें क्षमा कर देंगे।

दूसरा मित्र : ठीक है! मैं अभी क्षमा प्रार्थना करता हूँ।

3. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के विषय में दो मित्रों के मध्य संवाद।

पहला मित्र : तुम क्या समझते हो कि आस्ट्रेलिया में हमारी टीम का प्रदर्शन संतोषजनक रहेगा

Answered by pratimamridul
3

Answer:

होली कैसे खेलोगे इस बार

मोहन : हैलो, सोहन कैसे हो?

सोहन: मैं ठीक हूं तुम कैसे हो और इस बार होली पर क्या नया प्रोग्राम है?

मोहन: इस बार सूखी होली खेलते हैं और मस्ती करते हैं।

सोहन: वह कैसे?

मोहन: फूलो से और गा बजा के, मस्ती करते हैं।

सोहन: बहुत अच्छा, पानी की भी बर्बादी नहीं होगी और मस्ती भी हो जाएगी।

Similar questions