Hindi, asked by KrishDurva, 2 months ago

दो मित्रो के बीच संवाद on topic
" आने वाली पीढी पे technology का प्रभाव"​

Answers

Answered by anitaumeshpatil
0

Answer:

This would be answer please mark me brainliest

Attachments:
Answered by xXMarziyaXx
2

लक्ष्य – अरे! कहाँ जा रहे हो?

वैभव – मैं इस समय अखबार लेने जा रहा हूँ। आज अखबार वाले ने अखबार नहीं दिया है।

लक्ष्य- कल हमारे देश के वित्तमंत्री जी ने सन् 20XX का बजट प्रस्तुत किया है वही पढ़ना है।

वैभव – मैंने तो टीवी पर देखा कि इस बार सरकार ने गाँवों के विकास पर जोर दिया है।

लक्ष्य – मित्र, ऐसा तो हर बार बजट के समय कहा जाता है।

वैभव – नहीं लक्ष्य, ऐसा नहीं है। इस बार बजट में ग्रामीण विकास के लिए बजट बढ़ा दिया गया है। किसानों को उन्नत औजार, खाद, बीज, दवाइयाँ आदि छूट के साथ दी जाएंगी।

लक्ष्य – पर किसानों के कर्ज का क्या होगा, जिसके कारण किसान आत्महत्या करने पर विवश हैं?

वैभव – इसके लिए किसानों की फ़सलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाएगा। उनकी फ़सलों का बीमा किया जाएगा और बिचौलियों की भूमिका कम से कम की जाएगी।

लक्ष्य – इसके अलावा किसानों तक स्वास्थ्य सेवाएँ, बैंकिंग और प्रशिक्षण जैसी सुविधाएँ भी पहुँचानी होगी। गाँवों को सड़कों से जोड़ना होगा और कृषि पर आधारित उद्योग धंधों का प्रशिक्षण भी उन्हें दिया जाना चाहिए।

वैभव – इस बार सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से लगता है कि देश के अन्नदाता की दशा में सुधार अवश्य होगा। लक्ष्य – भगवान करे ऐसा ही हो।

वैभव – अच्छा मैं चलता हूँ, नमस्ते।

 \\  \\

Hope it helps dear ❤️༄

Similar questions