Hindi, asked by kuchbhi1749, 1 day ago

दो मित्रों के बीच ' सरदार पटेल ' के विषय में चर्चा करते संवाद लिखिए |

Answers

Answered by bhatiamona
0

दो मित्रों के बीच ' सरदार पटेल ' के विषय में चर्चा करते संवाद लिखिए |

मित्र 1 : मोहन आज मैंने कक्षा में सरदार पटेल के बारे में पढ़ा |

मित्र 2 : अच्छा , हमने यह वाला पाठ , दो दिन पहले पढ़ा था |

मित्र 1 : मुझे सरदार पटेल जी की जीवनी पढ़कर बहुत अच्छा लगा | इन्होंने बहुत-बहुत अच्छे काम किए है |

मित्र 2 : आजादी की लड़ाई में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था, जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है।

मित्र 1 : आज़ादी के बाद वह सबसे पहले गृहमंत्री बने थे |

मित्र 2 : सरदार पटेल जी वर्गभेद के कट्टर विरोधी थे।

मित्र 1 : इन्होंने देश के छोटे-छोटे रजवाड़ों और राजघरानों को एक कर भारत में सम्मिलित किया था |

मित्र 2 : आज तक इनका नाम आज़ादी की लड़ाई में सबसे पहले याद किया जाता है |

मित्र 1 : वह बहुत अच्छे इंसान थे , वह किसी के साथ अन्याय होते हुए नहीं देख सकते थे |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10837809

संवाद लेखन

) चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और मतदाता के बीच होने वाले संवार

) हिन्दी विषय की कक्षा में छात्र - छात्राओं द्वा रा शांतिपूर्वक

दो छात्रों में होने वाला परस्पर संवाद ।

Similar questions