दो मित्र के बीच ' सरदार पटेल' के विषय में चर्चा करते हुए संवाद लिखिए
Answers
Answered by
0
Answer:
मित्र 1 : मोहन आज मैंने कक्षा में सरदार पटेल के बारे में पढ़ा ।
मित्र 2 : अच्छा , हमने यह वाला पाठ , दो दिन पहले पढ़ा था ।
मित्र 1 : मुझे सरदार पटेल जी की जीवनी पढ़कर बहुत अच्छा लगा । इन्होंने बहुत - बहुत अच्छे काम किए है ।
मित्र 2 : आजादी की लड़ाई में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था , जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है ।
मित्र 1 : आज़ादी के बाद वह सबसे पहले गृहमंत्री बने थे ।
मित्र 2 : सरदार पटेल जी वर्गभेद के कट्टर विरोधी थे ।
मित्र 2 : आज तक इनका नाम आज़ादी की लड़ाई में सबसे पहले याद किया जाता है ।
मित्र 1 : इन्होंने देश के छोटे - छोटे रजवाड़ों और राजघरानों को एक कर भारत में सम्मिलित किया था ।
मित्र 1 : वह बहुत अच्छे इंसान थे , वह किसी के साथ अन्याय होते हुए नहीं देख सकते थे ।
ttttthis your answer
Similar questions