दो मित्रों के मध्य फुटबॉल मैच प्रतियोज्ञता के बारे मे की गाई बातचीत को संवाद मे लिखिए
Answers
पहला खिलाड़ी- अरे यार! आज तो पाकिस्तान के साथ हमारा मैच है।
दूसरा- हाँ, लोगों की हमसे बहुत उम्मीदें हैं।
पहला- मैं लोगों की भावनाओं का सम्मान करता हूँ। परंतु खेल में जीत और हार तो लगी रहती है।
दूसरा- परंतु दर्शक हमसे यही उम्मीद करते हैं कि हम ही जीतें। उनकी भावनाएँ इस खेल से जुड़ी हुई हैं।
पहला- परंतु हमारी हार पर दर्शक जो प्रतिक्रिया करते हैं तथा गलत तरीके से उसे प्रदर्शित करते हैं, वह ठीक नहीं है।
दूसरा- यह तो तुम ठीक कह रहे हो
First player - Hey man! Today is our match with Pakistan.
Second- Yes, people have great expectations from us.
First, I respect people's feelings. But victory and defeat in the game continues.
Second- But the audience expects us to win only. Their feelings are related to this game.
First- But on our defeat the viewers who react and display it incorrectly, is not right.
Second- this is what you are saying right.