-दो मित्रों के मध्य जल की कमी विषय पर संवाद लिखें।
Answers
Explanation:
सर्व शिक्षा अभियान को गति को सार्वभौमिक बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 65 % तथा राज्य के 35% के सहायोग से प्राथमिक विद्यालयो में शिक्षको की कमी दूर करने की योजना 2001 में बनाई। उत्तर प्रदेश में भी यह योजना लागू की गई। सर्व शिक्षा अभियान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए निती निर्माताओ ने संविदा पर शिक्षको को रखने की योजना की शुरुवात की। इसमे यह विशेश ध्यान दिया गया कि विद्यालय जिस गांव में हो उसी गांव का शिक्षित युवक या युवती सम्बंधित विद्यालय में 11 माह के शिक्षा सत्र के लिए ग्राम शिक्षा समिति के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी की अध्य्क्षता में गठित समित के माध्यम से चयन कर नियुक्त किया जाए। नियुक्त के पहले इन चयनित संविदा शिक्षको के एक माह के आवासीय प्रशिक्षण के लिए सम्बंधित जिला शिक्षा एव प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्इत किया जायेगा। इन्हे शिक्षा मित्र का नाम दिया गया।
किशोर : उमेश, कितनी समस्या है कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी का संकट शुरू हो जाता है।
उमेश : हाँ मित्र, हमारे क्षेत्र में भी एक दिन छोड़कर पानी आ रहा है और वह भी एक घंटा सुबह और एक घंटा शाम को।
किशोर : यहाँ भी यही हाल है। अब इतने से समय में कैसे दो दिन के लिए पानी भरा जाय? गर्मी के मौसम में तो वैसे ही अधिक पानी की आवश्यकता होती है।
उमेश : यही तो बात है। ऊपर से लोग उसमे भी पानी खींचने की मोटर शुरू कर देते हैं। जिससे कई लोगों को तो पानी मिल ही नहीं पाता और न जाने कहाँ-कहाँ से पानी भरकर लाना पड़ता है।
किशोर : ऐसे लोगों पर तो कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।
उमेश : बिलकुल सही कहा मित्र। ऐसे संकट में कोई तो अपनी पानी की टंकियाँ भर कर रख लेता है और कोई बूँद-बूँद को तरसता रहता।
किशोर : जहाँ पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है वहाँ तो कुछ लोग पानी को फ़ालतू बहाते हैं। इतना भी नहीं सोचते की इस पानी से ही जीवन है।
उमेश : यदि लोग पानी का सदुपयोग करें तो पानी का इतना संकट ही क्यों झेलना पड़े?
Please mark me as Brainliest and said Thanks ❣️❣️❣️