Hindi, asked by Abhijn200, 3 months ago

दो मित्र की दुर्घटना प्रसंग पर वार्ता को संवाद रूप में लिखिए |

Answers

Answered by mysteriousworld
25

\Huge \underline{\mathcal \pink{A}\purple{\frak{nSwer}}}

सूरज- अरे भाई चाँद क्या कर रहे हो ?

चाँद - कुछ नहीं यार अख़बार पढ़ रहा हूँ। पूरा का पूरा सड़क दुर्घटनाओं से भरा पड़ा है।

सूरज - सही कह रहे हो सड़क हादसे हो ही बहुत रहे हैं ।

चाँद - हाँ ये सब नियम के अनुसार यातायात न चलने का नतीजा है।

सूरज - तुम सही कह हो । कुछ लोगो को नियमो का पता नहीं और कुछ पालन नहीं करते ।

चाँद - हाँ, ये खबर सुनो दो छोटे बच्चों कि मौत ! सूरज ओह गॉड! कैसे?

चाँद- बच्चे सड़क किनारे आइस क्रीम ले रहे था और कार वाले ने शराब के नशे में कार चढ़ा दी ।

सूरज - तू मुझे अख़बार दे । मैं इसके संपादक को पत्र लिख कर लोगो को जागरूक करने कि खबर छापने को बोलता हैं ।

Similar questions