Hindi, asked by aditi240770, 9 months ago

दो मित्रों में ऑनलाइन परीक्षा देने की अनुभव पर संवाद करो

please give appropriate answer

according to class 9​

Answers

Answered by dharmendrasinghasr01
8

Answer:

दो मित्रों में ऑनलाइन परीक्षा देने की अनुभव पर संवाद करो:

मित्र1 : मोहन तुम्हारा ऑनलाइन परीक्षा कैसी रही तुम्हारी?

मित्र2: ठीक रही है रोहित , तुम बताओ तुम्हारी कैसी रही ?

मित्र1 : मोहन मुझे पहले समझ नहीं आ रहा था फिर मैम्म ने समझाया फिर समझ आया|

मित्र2: मुझे भी पहले ऐसा लग रहा था , फिर बाद में मुझे आसान लग रहा था|

मित्र1 : मेरा अनुभव ठीक रहा , नया सिखने को मिला |

मित्र2: मुझे भी ऑनलाइन परीक्षा अच्छी लगी , हमें परीक्षा जल्दी-जल्दी करनी पड़ती है| समय बहुत जल्दी बीतता है|

मित्र1 :यह तो बात तो सही है , हमें ऑनलाइन परीक्षा में समय में परीक्षा खत्म करनी होती है|

मित्र2: ऑनलाइन परीक्षा में कोई भी नकल नहीं कर सकता , सब को अपना-अपना करना होता है|

मित्र1 : यही तो बहुत अच्छी बात है , इस प्रकार कोई नकल नहीं कर सकता | सब अपनी मेहनत से परीक्षा कर सकते है|

मित्र2: मुझे तो यह ऑनलाइन परीक्षा का अनुभव अच्छा रहा|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Explanation:

I HOPE IT'S HELPFUL FOR YOU

IF IT'S HELPFUL PLEASE MARK ME AS BRANLIEST AND YOU CAN FOLLOW ME

Similar questions