Hindi, asked by sakpalrupali127, 3 months ago

:
. दो मित्र - समुद्र में तूफान - तूफान में नौका टूटना - दोनों का एक ही तख्ते का सहारा लेना - तख्ते की क्षमता एक का
भार वहन करने की - अविवाहित मित्र का यह कहते हुए कि 'मेरी माँ को संभालना' तख्ते को छोड़ देना - दूसरे मित्र का
बच जाना - बोध।
.

Answers

Answered by crazygirla65
10

दो मित्र थे। वह समुद्र में रोमांच के लिए गए पर अचानक से वहां पर तुफान आ जाता हैं और वे जिस नांव पर सवार थे उस नांव का नौका टूट जाता हैं । दोनों एक ही नावं पर सवार थे परंतु नांव केवल एक ही व्यक्ति का भार संभाल सकती थी। उन दोनों में से जो अविवाहित मित्र था वह अपने दोस्त से यह कहते हुए तख्ता छोड़ देता हैं कि "मेरी माँ का ख्याल रखना " परंतु दुसरा मित्र स्थित के अनुसार बच जाता हैं।

Similar questions