दामोदर घाटी में किसका निक्षेप पाया जाता है
Answers
Answered by
1
¿ दामोदर घाटी में किसका निक्षेप पाया जाता है ?
✎... दामोदर घाटी में कोयला का निक्षेप पाया जाता है। दामोदर घाटी में लाखों वर्ष पूर्व नदी में हुए भ्रंश के कारण पेड़-पौधे आदि सभी जमीन के नीचे दब गए और समय बीतने पर यही पेड़-पौधे, जीव-जंतु आदि कोयले के रूप में परिवर्तित हो गए, इसी कारण दामोदर घाटी में कोयले का विस्तृत निक्षेप पाया जाता है।
दामोदर घाटी की दामोदर नदी को देव नदी के नाम से भी जाना जाता है, जिसका उद्गम झारखंड में छोटा नागपुर का पठार है, दामोदर नदी झारखंड में बहने वाली सबसे लंबी नदी है। यह नदी पश्चिम बंगाल हुगली नदी में मिल जाती है। दामोदर नदी को पश्चिम बंगाल का शोक कहा जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions