Hindi, asked by Sapna7844, 17 days ago

दामोदर का संधि विच्छेद और संधि का नाम

Answers

Answered by shishir303
0

दामोदर शब्द का संधि-विच्छेद इस प्रकार होगा...

दामोदर ⦂ दाम + उदर

संधि-भेद ⦂ गुण स्वर संधि

व्याख्या ⏩

❝संधि का तात्पर्य है, दो शब्दों से मिलकर बना नया शब्द। संधि का अर्थ ही है मिलन, इन दो शब्दों के मिलन या युग्म में पहले शब्द के अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि का महत्व होता है, जो एक नया परिवर्तन लाती है। इसे ही ‘संधि’ कहते हैं और संधि करके बनाए गए शब्दों को अलग करके उन्हें पुनः उनके मूल स्वरूप में लाने की प्रक्रिया ‘संधि विच्छेद’ कहलाती है।❞  

संधि तीन प्रकार की होती है...  

⑴ स्वर संधि

⑵ व्यंजन संधि

⑶ विसर्ग संधि  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

(क) निम्नलिखित के यथानिर्देश उत्तर दीजिए  

(i) सिंधु + ऊर्मि (संधि कीजिए)।  

(ii) चिदाकार (संधि विच्छेद कीजिए)।  

(iii) परिणाम (संधि का नाम लिखिए)।  

https://brainly.in/question/887560

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions