Hindi, asked by ramamoorthie7248, 1 year ago

दामोदर:" में समास है।
(a) कर्मधारय समास
(b) तत्पुरुष" समास
(c) बहुवीहि समास
(d) अव्ययीभाव समास

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

option C is correct

hope it helps u

pleasure to help you

Answered by KrystaCort
0

दामोदर - चोड़ा उदर है जिसका (गणेश), बहुव्रीहि समास।

Explanation:

हिंदी व्याकरण में जब कभी भी 2 या उससे ज्यादा शब्द आपस में मिलकर एक नए सार्थक शब्द का निर्माण करते हैं तो उसे हम समास के नाम से जानते हैं।

इसी प्रकार जब हम एक समस्त पद को दो सार्थक शब्दों में विभाजित करते हैं तो उसे समास विग्रह के नाम से जाना जाता है।

दिया गया शब्द बहुव्रीहि समास का उदाहरण है।

इस प्रकार के कुछ अन्य उदाहरण निम्नलिखित है:

  • दशानन - दस हैं आनन जिसके वह रावण।
  • चंद्रशेखर - चंद्रशेखर पर जिसके शिव  
  • चतुरानन - चार है आनंद जिसके ब्रह्मा।

और अधिक जानें

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

स्वरचित का समास विग्रह

https://brainly.in/question/4650335

Similar questions