दो महिलाओं के बीच बिजली कटौती की समस्या पर संवाद
Answers
Answer:
पहली महिला: आज कल बिजली कटौती बहुत ज्यादा हो गई है ।
दुसरी महिला: हाँ, तुम ठीक कह रही हो। सारा दिन गर्मी में बैठना पडता है ।
पहली महिला: हाँ, बिजली के बिना कोई काम ही नहीं होता ।
दुसरी महिला: ना जाने ये कब ठीक होगा।
now I hope you can continue.
Explanation:
hope it helps you
दो महिलाओं के बीच बिजली कटौती की समस्या पर संवाद इस प्रकार है
Explanation:
जिया: अरे ज्योति बहन कैसी हो?
ज्योति: क्या पूछती हो बहन इस बिजली कटौती ने तो नाक में दम कर के रखा है।
जिया: हां खेर यह तो रोज़ की समस्या बन गई है।
ज्योति: पहले तो बिजली कटौती नियमित समय पर होती थी तो सब काम आराम से होते रहते थे परंतु अब तो कोई समय ही नहीं है कि कब बिजली कट जाए।
जिया : हां इसी के चलते अब मैं अपने फोन और बाकी सभी उपकरण पहले से चार्ज करके और पानी भर कर रखती हूं।
ज्योति: यह सब तो मैं भी करके रखती हूं लेकिन कल मुझे अचानक कहीं जाना पड़ गया तो मैं पानी नहीं भर पाई और अब मेरे पास पीने का पानी भी नहीं है और बिजली भी कट गई है।
जिया: ओहो यह तो बहुत समस्या का विषय बन गया। पर तुम अब कहां जा रही हो?
ज्योति:अब मैं बिजली दफ्तर जा रही हूं इस बिजली कटौती की शिकायत करने।
जिया: अच्छा चलो मैं भी तुम्हारे साथ चलती हूं।
ज्योति: हां ठीक है।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210