Hindi, asked by amansood7500, 11 months ago

थाना अधकारी को पत्र लिखने का तरीका सेवा में , श्रीमान् थानाध्यक्ष महोदय विषय :-।।।।।।।।।।।।। महाशय , सविनय नम्र निवेदन है कि

Answers

Answered by beingavirral
60

सेवा में,

श्री थानाध्यक्ष महोदय

नई कोतवाली

शाहबाद

विषय : मोटर साइकिल चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करने के विषय में।

मान्यवर,

सेवा में सविनय निवेदन है की कल दिनांक 26 जून 2017 को दोपहर 2 बजे के करीब मैं अपनी मोटर साइकिल को सदर बाजार में खड़ा कर केवल पांच मिनट की लिए दूकान में किसी कार्य के लिए गया था किन्तु वापस आने पर मोटर साइकिल गायब थी। मैंने आस-पास सभी से पता किया किन्तु कुछ पता नहीं लग सका।

मेरी मोटर साइकिल का विवरण निम्नलिखित है।

मोटर साइकिल रजी. नं. HYA-1678-XXXX

मॉडल 1995

कम्पनी हीरोहॉन्डा

अतः आपसे अनुरोध है की मेरी मोटरसाइकिल का पता लगाने में सहयोग प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

दिनांक: 12/04/2017

विनीत कुमार

क.ख.घ

Answered by Priatouri
14

थानाधिकारी  को पत्र

Explanation:

सेवा में,

थाना अध्यक्ष जी,

ज्वालापुरी थाना,

नई दिल्ली - 110085,

विषय: मोबाइल फोन चोरी हो जाने कि रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु।

महोदय,

कल शाम करीब 5 बजे जब मैं जवालापुरी मार्केट से कुछ सामान लेने गया तो दुकान में मुझे एक धक्का लगा और जब तक में संभला तब तक मेरी जेब से मेरा मोबाइल फोन चोरी हो गया।

मेरे मोबाइल फोन का विवरण इस प्रकार है:

मोबाइल मॉडल -  विवो u10

मोबाइल नंबर - 99620008802

आपसे अनुरोध है कि मेरे इस फ़ोन का पता लगाने में आप सहयोग दे और इस फ़ोन से कोई और गतिविधि देखी जाती है तो उसके लिए मुझे स्टेशन में न बुलाया जाये।

धन्यवाद।

भवदीय

राजेश कुमार  

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।

brainly.in/question/5652380

मनी ऑर्डर ना मिलने का शिकायत पत्र"

brainly.in/question/7968420

Similar questions