Hindi, asked by JEET7951, 1 year ago

थाना अधकारी को पत्र परीक्षा में रीशवत के लिए

Answers

Answered by raj1294414856
0

Answer:

प्रति,‌

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,

थाना कंपू

जिला ग्वालियर (म. प्र.)

विषय:- मोबाइल फोन चोरी हो जाने के विषय में।

महोदय,

सेवा में सविनय निवेदन है कि कल दिनांक 4 जनवरी 2019 को दोपहर 2:00 बजे के करीब मैं बाजार घूमने गया था। जब मैं घर से निकला था तब मेरा मोबाइल मेरे पास ही था। किंतु बाजार में खरीदारी करते समय मेरा मोबाइल फोन चोरी हो गया। मैंने अपने फोन के बारे में आसपास के दुकानदारों से भी पूछा किंतु किसी को कोई भी जानकारी नहीं थी।

मेरे मोबाइल फोन का विवरण निम्न प्रकार है।

मोबाइल कंपनी का नाम:- iPhone x

मोबाइल का आईएमइआई नंबर:- ----------------------

मोबाइल का मॉडल नंबर:- ---------------

अत: आपसे अनुरोध है कि मेरे मोबाइल फोन को जल्द से जल्द ढूंढने की कृपा करें।

धन्यवाद।

दिनांक :-

प्रार्थी

==========

sasidhar

Similar questions