थाना बिहपुर स्टेशन पहुंचने के बाद हरगोविंद का मन भारी क्यों हो गया
Answers
थाना बिहपुर स्टेशन पहुंचने के बाद हरगोविंद का मन भारी क्यों हो गया?
➲ बालगोबिन बिहपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद हरगोबिन का मन भारी इसलिए हो उठा, क्योंकि हरगोबिन बड़ी बहूरिया का संदेश लेकर उसके मैके जा रहा था। बड़ी बहूरिया की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने का संदेश उसके मायके में ले जाना हरगोबिन के लिए अच्छा नहीं लग रहा था, क्योंकि यदि वह यह संदेश बड़ी बहुरिया के मैके पहुंचा देगा तो बड़ी बहुरिया के मायके वाले बड़ी बहूरिया को ले जाएंगे। इस तरह बड़ी बहुरिया जब उनके गांव से ही चली जाएगी तो गाँव में फिर क्या रह जाएगा। गाँव की लक्ष्मी ही चली जाएगी इससे गाँव के प्रतिष्ठा खराब होगी। इसी कारण थाना बिहपुर स्टेशन जो कि बड़ी बहूरिया का मैका था। वहाँ गाड़ी पहुंचने पर हरगोबिन का मन भारी हो गया, क्योंकि उसे यह संवाद पहुंचाना ठीक नहीं लग रहा था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼
बड़ी बहू रिया का संवाद हरि गोविंद क्यों नहीं सुन सका
https://brainly.in/question/31754703
जलालगढ़ पहुँचने के बाद बड़ी बहुरिया के सामने हरगोबिन ने क्या संकल्प किया ? उसके संकल्प में उसके चरित्र की कौन-सी विशेषता उद्घाटित होती है ?
https://brainly.in/question/31941176
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○