Hindi, asked by amoghraghu09, 7 months ago

दिन फिरना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग​

Answers

Answered by aakashkr3001
6

Explanation:

दिन फिरना मुहावरे का अर्थ समय बदलना होता है। दिन फिरना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – मेहनत, लगन और इमानदारी से व्यापार करने का ही परिणाम है कि शीतला बाबू के दिन फिर गये वरना अभावों में ही जीवन बीत रहा था। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है। किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है।....और आगे पढ़ें

Similar questions