Hindi, asked by abhishekpandey06978, 5 days ago

दिन जल्दी जल्दी ढलता है कविता में बच्चों की प्रत्याशा को कवि ने किस प्रकार प्रस्तुत किया है​

Answers

Answered by shishir303
1

‘दिन जल्दी जल्दी ढलता है’ कविता में कवि ‘हरिवंश राय बच्चन’ ने चिड़िया के बच्चों का उदाहरण देकर बच्चों की उस प्रत्याशा का वर्णन किया है। जब उन बच्चों के माँ-बाप अपने काम धंधे के लिए और भोजन आदि की तलाश में उन्हें छोड़कर बाहर जाते हैं, तो बच्चे दिन भर अपने माता-पिता के लौटने की प्रतीक्षा इस आशा में करते हैं कि शाम ढलते ही उनके माता-पिता आएंगे और उनके लिए भोजन, दाना-तिनका आदि लेकर आएंगे।  

चिड़िया के बच्चों के साथ ही अगर हर बच्चे के संदर्भ में ये बात लें तो यहाँ बच्चों की सोच आशावादी है। बच्चे सुबह से शाम तक यही आशा रखते हैं कि उनके माता-पिता आएंगे और उनके लिए तरह-तरह की चीजें, भोजन, पानी आदि लेकर आएंगे। ढेर सारे खाने के साथ बहुत माता-पिता से बहुत सारा प्यार दुलार भी मिलेगा।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions