Hindi, asked by mahatoyamuna58, 1 month ago

दिन जल्दी जल्दी ढलता है कविता में प्रेम की अभिव्यक्ति हुई है सिद्ध कीजिए​

Answers

Answered by bhatiamona
58

दिन जल्दी जल्दी ढलता है कविता में प्रेम की अभिव्यक्ति हुई है सिद्ध कीजिए​

दिन जल्दी-जल्दी ढलता है कविता  हरिवंशराय बच्चन द्वारा लिखी गई है| कवि ने कविता में समय बीत जाने के अहसास का वर्णन किया है| समय के साथ  हमें लक्ष्य को प्राप्त कर लेना चाहिए| समय के हिसाब से चलने के लिए प्रेरणा दे रहा है|

दिन जल्दी जल्दी ढलता है कविता में प्रेम की अभिव्यक्ति हुई जब चिड़िया अपने बच्चों के लिए सुबह भोजन की तलाश में निकल जाती है | बच्चे घोसलें से बाहर झांक-झांक कर अपनी माँ का इंतजार कर रहे होते है | बच्चे और माँ एक दूसरे प्रेम करते है | चिड़ियाँ अपने बच्चों के लिए सुबह ही भोजन की तलाश में निकल जाती है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/19496477

प्रश्न १- "दिन जल्दी-जल्दी ढलता है" कविता किस संग्रह से ली गई है? कविता का मूल भाव लिखिए।​

Answered by Anonymous
14

Explanation:

इस कविता में कवि ने प्रेम के बैग रहता व्यक्ति के पति को अपने परिजनों से मिलने की चाय पी लो जल्दी से चलने का प्रयास मातीचे प्रकार अपने बच्चों के सरपंच के बारे में भर रात भर जाती है जल्दी-जल्दी अपने घर को लौट जाते हैं उसके प्रति कोई नहीं बदलता कवि ने कहा कि आज एक जीवन के देवता का कारण प्रेम है

Similar questions