Hindi, asked by sangeetasharma1504, 11 months ago

दिनांक - 15-04-2020
विषय - हिन्दी
कक्षा - IX

निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर पत्र लिखिए।

1- सुसंगति का महत्व बताते हुए अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखिए।

2- अपने मित्र को पत्र लिखिए, जिसमें उसे स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आग्रह किया गया हो।​

Answers

Answered by aashifking243
4

Answer:

अधिकारी के अनुसार, पत्र में स्वच्छता जागरूकता दिवस के संदर्भ में बैठक आयोजित कर साफ सफाई का महत्व रेखांकित करने तथा जागरूकता पर जोर देने की बात कही गई है। पत्र में स्कूलों में हरित स्कूल कार्यक्रमों का आयोजन करने, इसके लिये स्कूलों में इको क्लब स्थापित करने और पेड़ पौधे लगाने पर भी जोर दिया गया है। साथ ही पत्र में जिला एवं ब्लाक स्तरों पर स्कूलों में शौचालयों एवं परिसरों के बारे में प्रतियोगिता आयोजन तथा हाथ साफ रखने के बारे में भी बच्चों में जागरूकता पर जोर देने को कहा गया है। इसके अलावा पत्र में स्कूलों में स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी दिवस और इस संबंध में फोटोग्राफ, पेंटिंग, कार्टून, नारे लिखने जैसी गतिविधियों का आयोजन करने की बात भी कही गई है।

Hello Dear Apko Maine Letter ka sirf body diya hai oky ap apne se ya book se help lekr fomat bana lena then All the best

plz mark as brainlist dear

Similar questions