Hindi, asked by djarwal71, 4 months ago

दिनांक 18.01.21 का होमवर्क
कक्षा-6 विषय:- हिंदी , पाठ-2 "बचपन"

प्रश्न 1.बचपन’ पाठ किस विद्या में लिखा गया है?
उत्तर...संस्मरण

प्रश्न 2.बचपन’ पाठ की लेखिका का नाम बताइये।
उत्तर ... कृष्णा सोबती

प्रश्न 3.पाठ के अनुसार लेखिका का " बचपन " कहाँ गुजरा था?
उत्तर.... शिमला

प्रश्न 4.चेस्टनट क्या है?
उत्तर.... अखरोट का फल

प्रश्न 5. निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखो--
उत्तर...
(1) कोलाहल-------शोरगुल
(2)सहज--------आसान
(3)आश्वासन----भरोसा
(4)शताब्दी------सौ वर्षों का समय

दिनांक 19.01.21 का होमवर्क
कक्षा-6 विषय:- हिंदी , पाठ-2 "बचपन"

प्रश्न1.पाठ के अनुसार लेखिका को चश्मा क्यों लगाना पड़ा?
उत्तर...दिन की रोशनी को छोड़कर रात में टेबल लैम्प के सामने अधिक काम करने से नजर कमजोर होने से लेखिका को चश्मा क्यों लगाना पड़ा

प्रश्न 2. लेखिका के भाई लेखिका को क्या कहकर चिढ़ाते थे?
उत्तर....उनके चचेरे भाई चश्मा लगाने पर उन्हें छेड़ते हुए कहते थे।आँख पर चश्मा लगाया ताकि सूझे दूर की यह नहीं लड़की को मालूम सूरत बनी लंगूर की



प्रश्न 3.विशेषण की परिभाषा लिखिए तथा विशेषण के कितने प्रकार होते हैं ?नाम लिखिए।
उत्तर....संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं। यथा----अच्छा लड़का, तीन पुस्तकें, नई कलम इत्यादि।इनमे अच्छा, तीन और नई शब्द विशेषण है


प्रश्न 4. विशेषण कितने प्रकार के होते है?
उत्तर..विशेषण के चार प्रकार होते है---
1.गुणवाचक विशेषण
2.परिमाणवाचक विशेषण
3.संख्यावाचक विशेषण
4.सार्वनामिक विशेषण


प्रश्न 5. सार्वनामिक विशेषण की परिभाषा लिखो।
उत्तर..ऐसे सर्वनाम शब्द जो संज्ञा से पहले लगकर उस संज्ञा शब्द की विशेषण की तरह विशेषता बताते हैं, वे शब्द सार्वनामिक विशेषण कहलाते हैं। यह शब्द सर्वनाम के लिए विशेषण का काम करते हैं। जैसे: मेरी पुस्तक , कोई बालक , किसी का महल , वह लड़का , वह बालक , वह पुस्तक , वह आदमी , वह लडकी आदि

Answers

Answered by alihusain40
2

Answer:

सब प्रश्नों के उत्तर तो आप लिख चुके हैं फिर क्यों पूछ रहे हैं


djarwal71: ताकि लोगो को हेल्प मिले
djarwal71: स्टूडेंट की हेल्प के लिए dear
Similar questions