Hindi, asked by amannishad629, 29 days ago

देने को फुलेल सा सौरभ पुष्प यहां नित खिलत है,फुलेल सा सौरभ में कौन सा अलंकार है?​

Answers

Answered by shishir303
1

देने को फुलेल सा सौरभ पुष्प यहां नित खिलत है, ‘फुलेल सा सौरभ’ में ‘उपमा अलंकार’ है।

फुलेल सा सौरभ ➲ उपमा अलंकार​

✎... उपमा अलंकार की परिभाषा के अनुसार जहां किसी वस्तु, दृश्य या प्राणियों की तुलना किसी अन्य प्रसिद्ध वस्तु, प्राणी या दृश्य आदि से की जाए और दोनों में समानता का भाव प्रकट किया जाए तो वहां पर उपमा अलंकार होता है। यहाँ पर एक ‘फुलेल’ एक सुंगधित पदार्थ की तुलना ’सौरभ’ यानि सुगंध से की गयी है, इसलिये यहाँ पर उपमा अलंकार है।

उदाहरण के लिए... जैसे..  

चांद सा मुखड़ा  

यहाँ पर मुख की तुलना चाँद से की गई है, इसके लिए यहां पर उपमा अलंकार हुआ।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

 

मुख बाल रवि सम लाल होकर, ज्वाला-सा बोधित हुआ। अलंकार कौन सा है।

https://brainly.in/question/8623538

हरि पद कोमल कमल में उपमा अलंकार है। अलंकार भेद।

https://brainly.in/question/8736768  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions