दैनिक जागरण सामाचार पत्र के संपादक को 80 से 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए जिसमें प्लास्टिक की थैलियों से हो रही हनियों के प्रति चिंता व्यक्त की गई हो।
Answers
दैनिक जागरण सामाचार पत्र के संपादक को 80 से 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए जिसमें प्लास्टिक की थैलियों से हो रही हनियों के प्रति चिंता व्यक्त की गई हो।
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
दैनिक जागरण शिमला,
विषय: प्लास्टिक की थैलियों से हो रही हनियों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए संपादक को पत्र
महोदय,
मेरा नाम सचिन कुमार है | मैं शिमला का निवासी हूँ | मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से प्लास्टिक की थैलियों से हो रही हनियों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए अपने सुझाव देते है | आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे और मेरे सुझाव देते लोगों को जागरूक करने में मदद करेंगे |
जैसा की हम सब जानते हैं कि हमारे वातावरण दिन-प्रतिदिन हालत करब होती जा रही है | चारों तरफ़ प्रदूषण फ़ैल रहा है | जब हम प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग करते है और उसके बाद उन्हें जलाते है , तब जानलेवा गैसें उत्पन्न होती है | जिससे की हमें बहुत सारी बीमारियाँ का सामना करना पड़ता है | जैसे कि साँस लेने में दिक्कत , फेफड़ों का कैंसर अस्थमा आदि |
यह हमारे लिए बहुत चिन्ता का विषय है | जिस पर हमें गंभीरता से विचार करना चाहिए | हमें प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग कम से कमकरना चाहिए |
मैं पूर्ण आशान्वित हूँ कि आप अपने समाचार-पत्र में इस पत्र को प्रकाशित कर मुझे अनुग्रहीत करेंगे।
भवदीय,
राहुल शर्मा |