दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं जो विभिन्न प्रकार के काम करते हैं- सड़क पर ठेला लगाने वाला, दूध वाला ,नगर निगम का सफाईकर्मी, बस कंडक्टर, स्कूल- अध्यापक, हमारा सहपाठी और ऐसे ही कई अन्य लोग। शिक्षा, वेतन, परंपरागत चलन और व्यवसाय के स्तर पर कुछ लोग निम्न स्तर पर कार्य करते हैं तो कुछ उच्च स्तर पर। एक माली के कार्य को सरकारी कार्यालय के किसी सचिव के कार्य से अति निम्न स्तर का माना जाता है, किंतु यदि यही अपने कार्य को कुशलता पूर्वक करता है और उत्कृष्ट सेवाएंँ प्रदान करता है तो उसका कार्य उस सचिव के कार्य से कहीं बेहतर है जो अपने काम में ढिलाई बरतता है तथा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह नहीं करता। क्या आप ऐसे सचिव को एक आदर्श अधिकारी कह सकते हैं? वास्तव में पद महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण होता है कार्य के प्रति समर्पण भाव और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता।
निम्नलिखित में से निर्देशानुसार सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन कीजिए:
(1)उपयुक्त शीर्षक छांँटिए- (i) भेदभाव (ii)काम की धारणा (iii)ऊँच- नीच की धारणा (iv)कर्मनिष्ठा की महिमा
(2) कार्यप्रणाली में पारदर्शिता का तात्पर्य है–
(i) काम करने के ढंग में बरती गई चालाकी
(ii) काम करने के ढंग में बरती गई ईमानदारी
(iii) काम करने के ढंग में बरती गई दृढ़ता
(iv) काम करने के ढंग में बरती गई सोच
(3) एक माली का कार्य सरकारी सचिव के कार्य से भी बेहतर है, यदि-
(i) माली को अधिक वेतन मिले
(ii) सचिव अपने काम को कुशलता पूर्वक से न करे
(iii) माली अपने काम को कुशलतापूर्वक से करे किंतु सचिव ढिलाई बरते
(iv) दोनों का वेतन बराबर हो
(4) सरल वाक्य बनाइए- दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं जो विभिन्न प्रकार के काम करते हैं।
(i)दैनिक जीवन में हम ऐसे अनेक लोगों से मिलते हैं जो विभिन्न प्रकार के काम करते हैं
(ii) दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं और वे विभिन्न प्रकार के काम करते हैं
(iii) दैनिक जीवन में हम विभिन्न प्रकार के काम करने वाले लोगों से मिलते हैं
(iv) दैनिक जीवन में हम ऐसे विभिन्न प्रकार के काम करने वाले लोगों से मिलते हैं
(5) 'उत्कृष्ट' का विलोम है-
(i) प्रकृष्ट (ii) आकृष्ट
(iii) आकर्षक (iv) निकृष्ट
Answers
1)(२)काम की धारणा
2)(२)काम करने के ढंग में बरती गई इमानदारी
3)(३) माली अपने काम को कुशलता पूर्वक करे किंतु सचिव ढिलाई बरते
4)(३) दैनिक जीवन में हम विभिन्न प्रकार के काम करने वाले लोगों से मिलते हैं
5)(४) निकृष्ट
Answer:
निक जीवन में हम अनेक व्यक्तियों से मिलते हैं जो अलग-अलग काम करते हैं।
Explanation:
दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं जो विभिन्न प्रकार के काम करते हैं। इस वाक्य के चार सरल रूप हैं जो इसका मतलब समझाते हैं:
(i) "दैनिक जीवन में हम ऐसे अनेक लोगों से मिलते हैं जो विभिन्न प्रकार के काम करते हैं" - इस वाक्य में "ऐसे" शब्द का प्रयोग हुआ है, जो विशिष्टता बताने के लिए होता है। यह वाक्य बताता है कि हम ऐसे अनेक लोगों से मिलते हैं जो विभिन्न प्रकार के काम करते हैं।
(ii) "दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं और वे विभिन्न प्रकार के काम करते हैं" - इस वाक्य में "और" शब्द का प्रयोग हुआ है, जो दो विषयों को जोड़ने के लिए होता है। यह वाक्य बताता है कि हम अनेक लोगों से मिलते हैं और वे विभिन्न प्रकार के काम करते हैं।
(iii) "दैनिक जीवन में हम विभिन्न प्रकार के काम करने वाले लोगों से मिलते हैं" - इस वाक्य में "करने वाले" शब्द का प्रयोग हुआ है, जो क्रिया करने वाले व्यक्ति को बताने के लिए होता है।
निक जीवन में हम अनेक व्यक्तियों से मिलते हैं जो अलग-अलग काम करते हैं।
To learn more about similar question visit:
https://brainly.in/question/49842071?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/34445435?referrer=searchResults
#SPJ3