Science, asked by Ananya966, 11 months ago

दैनिक जीवन में ph का के महत्व को समझें समझाइए।

Answers

Answered by ankugraveiens
4

ph हमारे दैनिक जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जैसे

1.हमारे पाचन तंत्र मे  

2.दाँत की सड़न  

3.पौधो के स्वस्थ विकास के लिए मिट्टी का ph  

4.रसायनिक युद्ध के माध्यम से जनवरो और पौधो के द्वारा आत्मरक्षा

Explanation:

हमारे पेट की दीवार  एच सी एल (HCL)  उत्पादन करती है जो खाने मे मौजूद कीटाणु को मार देता है और हमारे पाचन मे भी मदद करता है |

हमारे मूह का सामान्य पी एच (PH)  6 होता है यह हमारे मूह मे मौजूद ग्रंथियों के द्वारा उत्पादित लार के कारण होता है कुछ बार भोजन के कन दाँतों मे फँस जाते है जिससे मूह मे मौजूद बैक्टीरियल कार्बोहाइड्रेट पर काम करना शुरू कर देते है जो खाध पदार्थ और उत्पादित अम्ल मे मौजूद होती है | यह अम्ल मूह का पी एच घटाता है यह अम्ल दाँत के एनॅमल (Enamel) के सड़ने की प्रक्रिया शुरू कर देता है एनॅमल के खराब होने के बाद दाँत संवेदनशील हो जाता है और मूह से बदबूदार साँसे निकलने लगती है |

पौधे की वृद्धी और उचित उपज तभी होता है जब मिट्टी का पी एच 7 होता है यानी मिट्टी तटस्थ होती है |  

सभी जीवित जीवों को प्राकृतिक से  उपहार  के रूप मे आत्मरक्षण उपकरण मिलते हैजैसे मधुमक्खी मे मधुमक्खी का डॅंक , चिंटी मे चिंटी का डॅंक और कुछ पौधो मे भी डॅंक पाया जाता है जैसे नेटल |  इम सभी के डॅंक मे methanoic acid होता है|    

Similar questions