Math, asked by Pd474303gmailcom, 8 months ago

दैनिक जीवन में pH का महत्व (​

Answers

Answered by sagarikadehury1981
0

ph plays a very important role in our everyday life. 1. In our digestive system :Hydrochloric acid produced in our stomach helps the digestion of food without causing any harm to the stomach. But when the amount of the acid goes beyond a certain limit due to indigestion, pain and irritation are created in the stomach.

please mark as brainliest and follow me

Answered by aniket2258
0

Step-by-step explanation:

हमारे शरीर में जैव रासायनिक क्रियाओं की pH परास 7.0 से 7.8 के बीच होती है। इसमें परिवर्तन हमारे शरीर पर घातक प्रभाव डालता है।

पेट की अम्लीयता (एसिडिटी) व गैस की समस्या को दूर करने के लिए क्षारीय प्रकृति वाले मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का प्रयोग किया जाता है।

अम्लीय वर्षा में जल का pH मान 5.6 से कम होता है। इस जल के फलस्वरुप नदियों का pH मान भी कम हो जाता है जो कि जलीय जीवों पर हानिकारक प्रभाव डालता है।

दांत का इनामेल कैल्शियम सल्फेट का बना होता है। दांतों की सफाई नहीं करने पर बैक्टीरिया के सड़ने से अम्लों की उत्पत्ति होती है जिनसे मुंह की लार का पीएच 5.5 से कम चला जाता है और इनामेल को नुकसान पहुंचाता है। इसके उपाय हेतु टूथपेस्ट में क्षारीय पदार्थ प्रयुक्त किए जाते हैं।

मधुमक्खी के डंक में मेथेनॉइक अम्ल होता है। इसके डंक से होने वाली जलन को शांत करने के लिए क्षारीय प्रकृति के बेकिंग सोडा का प्रयोग किया जाता है।

उपजाऊ मिट्टी का पीएच मान भी एक निश्चित परास में होता है।

Similar questions