Hindi, asked by rohanhacker171, 1 month ago

. दैनिक क्रियाओं के आधार पर भाषा के लिखित रूप तथा मौखिक रूपका प्रयोगको जोतिक​

Answers

Answered by py124421
0

Answer:

shktktdjfjfjcxhdhdfjcifirurdudjfjfkgkcmc

Answered by himanshuak354
33

Answer:

भाषा कितने प्रकार का होता है

  • मौखिक भाषा
  • लिखित भाषा
  • सांकेतिक भाषा

भाषा वह साधन है जिसके द्वारा हम अपने विचारों को बोलकर या लिखकर प्रकट करते हैं। 2. भाषा के दो रूप होते हैं - मौखिक, लिखित।

  • आमने-सामने बैठे व्यक्ति परस्पर बातचीत करते हैं अथवा कोई व्यक्ति भाषण आदि द्वारा अपने विचार प्रकट करता है तो उसे भाषा का मौखिक रूप कहते हैं।
  • जब व्यक्ति किसी दूर बैठे व्यक्ति को पत्र द्वारा अथवा पुस्तकों एवं पत्र-पत्रिकाओं में लेख द्वारा अपने विचार प्रकट करता है तब उसे भाषा का लिखित रूप कहते हैं।

Explanation:

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी ब्रेनलिस्ट के रूप में चिह्नित करें।

Similar questions