दिनांकः
कार्यपत्र
4.2
मुहावरे
कहानी को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
अतुल ने जय को बताया कि कल रात उसने अख़बार में पढ़ा कि पुलिस ने एक चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथों
पकड़ लिया। चोर पुलिस को देखकर नौ दो ग्यारह होना चाहता था, परंतु पुलिस को देखते ही उसके हाथ पाँव फूल
गए। जय उत्सुकता से बोला, "फिर क्या हुआ?" अतुल ने बताया, "पुलिस ने अपनी कमर कस ली और झट से उसे
चारों तरफ से घेर लिया।"
1
कहानी में आए मुहावरों को उनके सही अर्थो से मिलाइए।
अर्थ
मुहावरा
नौ दो ग्यारह होना 0
हाथ पाँव फूलना
घबरा जाना
तैयार होना
कमर कस लेना
भाग जाना
2
कहानी में आए किन्हीं दो मुहावरों का प्रयोग करते हुए उनसे नए वाक्य बनाकर लिखिए।
मुहावरा
वाक्य
3
बॉक्स में दिए गए मुहावरों में से सही मुहावरे का प्रयोग करते हुए जय और अतुल की बातचीत को पूरा कीजिए।
आपके लिए एक सही उदाहरण दिया गया है।
अतुलः उसके बाद चोर ने तो आसमान सिर पर उठा लिया होगा।
एड़ी चोटी का जोर लगाना
वह तो पुलिस की
दो-दो हाथ होना
आँखों में धूल झोंकना
अतुलः इस चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने
आँखें दिखाना
लगा दिया था।
आसमान सिर पर उठाना
जयः
भाग
जाना चाहता था।
विद्यार्थी पाठ में से मुहावरे छाँटकर उनके अर्थ समझते हुए वाक्यों
में लिख सकते हैं।
उद्देश्य के समीप
उददेश्य की पारित
Answers
Answered by
0
Answer:
vfdgttdtdVhxydifusygidygkfuduodugyduf
Similar questions