Hindi, asked by mukeshbhabhor176, 2 months ago

दैनिक का समानार्थी शब्द क्या है​

Answers

Answered by shishir303
7

दैनिक’ शब्द का  समानार्थी शब्द इस प्रकार होगा...

दैनिक ➲ रोजमर्रा, दैनंदिन, रोज, दिवसीय, नित्य, अनुदिवस।

✎... समानार्थी शब्द से तात्पर्य समान अर्थ वाले शब्द से है। वो शब्द जिनका बोलने में उच्चारण अलग हों, लेकिन अर्थ एक समान हों। उन्हें समानार्थी शब्द कहते हैं। इन्हे पर्यायवाची शब्द भी कहा जाता है।  

जैसे...

स्त्री : कान्ता, कलत्र, वनिता, नारी, महिला, अबला, ललना, औरत, कामिनी, रमणी।

जल : पानी, नीर, अम्बुज, तोय।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

हरियल का समानार्थी हिंदी में

https://brainly.in/question/37204430

निगोड़ी शब्द का समानार्थी

https://brainly.in/question/37398104

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by RvChaudharY50
16

प्रश्न :- दैनिक का समानार्थी शब्द क्या है ?

उतर :-

हम जानते है कि,

  • दैनिक का अर्थ होता है :- हर रोज होने वाला l

अत,

दैनिक के समानार्थी शब्द है :-

  • दैनंदिन, रोज का, प्रतिदिन, हर रोज़, बहुधा, रोज़ाना , नित्य इत्यादि l

हम जानते है कि,

  • समानार्थी शब्द :- एक ही वस्तु के अनेक समान अर्थ वाले शब्द होते है l
  • इन्हे पर्यायवाची शब्द भी कहते है ।

यह भी देखें :-

हरियल का समानार्थी हिंदी में

https://brainly.in/question/37204430

nigodi shabd ka samanarthi shabd

https://brainly.in/question/37381200

Similar questions