Science, asked by Kristin816, 10 months ago

दैनिक प्रयोग में आने वाले वस्त्रों की सफाई अनिवार्य है। विवेचना करें।

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

hiii

your answer is here !

Explanation:

=>दैनिक प्रयोग में आने वाले वस्त्रों की सफाई से उनका जीवनकाल बढ़ जाता है।

=>बनियान, अण्डरवीयर आदि को प्रतिदिन धोना इसलिए अनिवार्य है क्योंकि ये प्रतिदिन पहनने से गन्दे हो जाते हैं तथा सफाई न करने पर इनमें अनेक प्रकार के रोगों के कीटाणु पनपने लगते हैं। बनियान पसीने से भीगकर गन्दी हो जाती है तथा सीलन से फफूंदी व जीवाणु पनपने लगते हैं।

=>वस्त्रों को अधिक गंदा नहीं होने देना चाहिए क्योंकि ये बहुत अधिक गंदा होने पर पूर्ण रूप से साफ नहीं किए जा सकते हैं तथा धोने में साबुन व डिटर्जेण्ट की अधिक मात्रा प्रयोग करनी पड़ती है।

=>रूमाल, मोजे आदि भी प्रतिदिन धोना अनिवार्य है क्योंकि ये गन्दे होने के कारण संक्रमण द्वारा रोग उत्पन्न कर सकते

=>ऊनी वस्त्रों की धुलाई प्रतिदिन संभव नहीं होती है। अतः नियमित रूप से ब्रुश से इन्हें साफ कर लेना चाहिए क्योंकि धूल ही बाद में मैल में बदल जाती है।

follow me !

Similar questions